History |
उत्तर--- अलाउद्दीन खिलजी
प्रश्न 2. ‘11 वीं सदी के भारत का दर्पण’ किसे कहा जाता है?
उत्तर--- किताब उल-हिंद
प्रश्न 3. दिल्ली सल्तन के किस शासक ने स्थायी सेना बनाई?
उत्तर--- अलाउद्दीन खिलजी
प्रश्न 4. ‘गुलऊखी’ के उपनाम से कौन-सा शासक कविताएँ लिखत था?
उत्तर--- सिकंदर लोदी
प्रश्न 5. वह राज्य सरकार जिसके द्वारा अपने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर ‘आरोग्य मित्र’ तैनात करने की घोषणा की गई है?
उत्तर--- उत्तर प्रदेश
प्रश्न 6. राष्ट्रपिता तथा बापू किन्हें कहा जाता है ?
उत्तर--- M. K. गाँधी
प्रश्न 7. अलबरुनी का पूरा नाम क्या था?
उत्तर--- अबूरैहान मुहम्मद
प्रश्न 8. मलंग बाबा तथा युगपुरूष किन्हें कहा जाता है ?
उत्तर--- M. K. गाँधी
प्रश्न 9. देशद्रोही फकीर तथा अर्द्धनग्न फकीर किन्हें कहा जाता है ?
उत्तर--- M. K. गाँधी
प्रश्न 10. 1857 की क्रांति की शुरुआत कब हुई ?
उत्तर--- 10 मई 1857
प्रश्न 11. 1857 की क्रांति की शुरुआत कहां से हुई ?
उत्तर--- मेरठ
प्रश्न 12. मंगल पांडे को किस दिन फांसी की सजा दी गई ?
उत्तर--- 8 अप्रैल 1857
प्रश्न 13. 1857 क्रांति का सबसे युवा शहीद कौन था ?
उत्तर--- हेमु कालानी
प्रश्न 14. धोंदू पंथ किस नेता का नाम था ?
उत्तर--- नाना साहब
प्रश्न 15. 1857 की क्रांति में बरेली के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया ?
उत्तर--- खान बहादुर खान
प्रश्न 16. 1857 की क्रांति का नेतृत्व किसने किया था ?
उत्तर--- बहादुर शाह जफर
प्रश्न 17. कैसर - ए - हिन्द किन्हें कहा जाता था ?
उत्तर--- M. K. गाँधी
प्रश्न 18. 1857 की क्रांति के समय इंग्लैंड के प्रधानमंत्री कौन थे ?
उत्तर--- पार्मस्टेन
प्रश्न 19. 1857 की क्रांति को राष्ट्रीय विद्रोह की संज्ञा किसने दी थी ?
उत्तर--- डिजरायली
प्रश्न 20. किस इतिहासकार ने 1857 के विद्रोह को पहला स्वतंत्रता संग्राम कहा था?
उत्तर--- वी डी सावरकर
प्रश्न 21. इब्नबतूता किसके शासन में भारत आया?
उत्तर--- मोहम्मद बिन तुगलक
प्रश्न 22. किस शासक ने अपने आप को ‘खलीफा’ घोषित किया?
उत्तर--- मुबारकशाह खिलजी
प्रश्न 23. खिलजी वंश की स्थापना कब व किसने की?
उत्तर--- 13 जून, 1290 ई. को जलालुद्दीन फिरोज खिलजी ने
प्रश्न 24. ONE MAN BOUNDRY FORCE किन्हें कहा जाता है?
उत्तर---M. K. गाँधी
उत्तर--- कुतुबमीनार का
प्रश्न 26. किस वृहत मंदिर की आरंभिक कल्पना तथा निर्माण सूर्यवर्मन द्वितीय के राज्य काल में हुआ
उत्तर--- अंकोरवाट का मंदिर
प्रश्न 27. अमरावती बौद्ध स्तूप कहाँ है
उत्तर--- आंध्र प्रदेश में
प्रश्न 28. सलहर के युद्ध में मुगल सेना को किसने हराया
उत्तर--- शिवाजी ने
प्रश्न 29. सलहर का युद्ध कब हुआ था
उत्तर--- 1672 ई.
प्रश्न 30. भारत का अंतिम मुगल सम्राट बहादुरशाह जफर (द्वितीय) का मकबरा कहाँ स्थित है
उत्तर--- रंगून (यंगून), म्यांमार में
Post a Comment