political-science-questions-answers-in-hindi-2020, political-science-objective-questions-and-answers-2020, 12th-political-science-questions, 10th-political-science-questions, political-science-top-questions-2020, india-political-science, genius , exam, geniusexam, Genius Exam, राजनीति विज्ञान टॉप प्रश्न, राजनीति विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर, भारत का राजनीति विज्ञान वस्तुनिष्ठ सवालों के जवाब, जीनियस, एग्ज़ाम, जीनियस एग्ज़ाम, राजनीति विज्ञान
Political Science

प्रश्न 1. भारत में प्रथम योजना आयोग का गठन कब किया गया था ?




... Answer B)
15 मार्च,1950




प्रश्न 2. भाषा के आधार पर गठित भारत का पहला राज्य हैं ?




... Answer C)
आन्ध्र प्रदेश



प्रश्न 3. संविधान सभा ने राष्ट्रीय गान को कब स्वीकार किया ?




... Answer A)
24 जनवरी 1950




प्रश्न 4. संविधान सभा के स्थाई अध्यक्ष थे ?




... Answer A)
डॉ. राजेन्द्र प्रसाद



प्रश्न 5. राष्ट्रीय विकास परिषद की स्थापना कब की गई ?




... Answer B)
1952 ईo



प्रश्न 6. राष्ट्रपति राज्यसभा में कितने सदस्यों को मनोनीत करता है ?




... Answer A)
12



प्रश्न 7. स्वतंत्र भारत के पहले भारतीय गवर्नर जनरल थे ?




... Answer A)
चक्रवर्ती राजगोपालाचारी



प्रश्न 8. स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे ?




... Answer B)
पंडित जवाहरलाल नेहरू



प्रश्न 9. लोकसभा की अधिकतम सदस्य संख्या हो सकती है ?




... Answer D)
552



प्रश्न 10. राष्ट्रपति के कार्यकाल की अवधि है ?




... Answer B)
5 वर्ष



प्रश्न 11. निम्न में से किस अनुच्छेद के द्वारा 6 से 14 वर्ष तक के बच्चे के लिए शिक्षा का अधिकार मूल अधिकार माना गया है ?




... Answer C)
अनुच्छेद 21 'A'



प्रश्न 12. राज्य की कार्यपालिका का प्रमुख कौन होता है ?




... Answer B)
राज्यपाल



प्रश्न 13. वर्तमान में भारत में उच्च न्यायालयों की कुल संख्या है ?




... Answer A)
21



प्रश्न 14. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की कार्यकाल की सीमा है ?




... Answer C)
अपनी उम्र के 62 वर्ष पूरे होने तक



प्रश्न 15. भारत के सर्वप्रथम 2 अक्टूबर 1959 को पंचायती राज व्यवस्था का शुभारंभ किया गया। यह कहाँ से शुरू हुआ ?




... Answer A)
नागौर, राजस्थान



प्रश्न 16. यदि प्रधानमंत्री या कोई अन्य मंत्री सदन का सदस्य नहीं है तो उसे पद पर बने रहने के लिए कितने दिनों के अंदर संसद का सदस्य बनना आवश्यक है ?




... Answer B)
6 माह



प्रश्न 17. संविधान में मूल कर्तव्यों को शामिल करने की प्रेरणा किस देश के संविधान से ली गई है ?




... Answer A)
रूस



प्रश्न 18. पहले वित्त आयोग का गठन 1951 ईo में किया गया इसके अध्यक्ष थे ?




... Answer C)
चुनाव आयोग


प्रश्न 19. जम्मू-कश्मीर राज्य को किस अनुच्छेद के अंतर्गत विशेष राज्य का दर्जा प्राप्त है ?





... Answer C)
अनुच्छेद 370



प्रश्न 20. सांसद द्वारा देश में 'सूचना पाने का अधिकार' संबंधी विधेयक कब पारित किया गया ?




... Answer C)
जून, 2005



प्रश्न 21. भारतीय संविधान के अनुसार संघ की कार्यपालिका शक्ति किसमें निहित है ?




... Answer A)
राष्ट्रपति



प्रश्न 22. भारतीय संविधान के किस भाग को उसकी आत्मा की संज्ञा दी गई है ?




... Answer C)
प्रस्तावना



प्रश्न 23. स्वतंत्रत भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे ?




... Answer B)
डॉ. राजेंद्र प्रसाद



प्रश्न 24. भारत का उच्चतम न्यायालय कहां अवस्थित है ?




... Answer A)
नई दिल्ली



प्रश्न 25. निम्नलिखित में से किस उच्च न्यायालय की अधिकारिता सर्वाधिक क्षेत्रों पर है ?




... Answer C)
गुवाहाटी



प्रश्न 26. राष्ट्रपति, राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा निम्न में से किन स्थितियों में कर सकता है ?




... Answer D)
ये सभी



प्रश्न 27. 73वां संविधान संशोधन संबंधित है ?




... Answer D)
पंचायती राज्य से



प्रश्न 28. संविधान द्वारा कितनी भाषाओं को मान्यता प्रदान की गई है ?




... Answer C)
22



प्रश्न 29. वित्त आयोग के गठन का प्रावधान किस अनुच्छेद में है ?




... Answer A)
अनुच्छेद 280



प्रश्न 30. संघ राज्य क्षेत्रों का प्रशासन कौन चलाता है ?




... Answer B)
राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त प्रशासक

Post a Comment

Previous Post Next Post