chemistry top questions in hindi, Chemistry oneliner questions in hindi, Chemistry most useful questions 2020 in hindi, Chemistry Question , Chemistry test ,chemistry oneliner Question, Chemistry 10th Question, Chemistry 12th Question, all exam Useful Chemistry Question 2020, रसायन विज्ञान,रसायन विज्ञान महत्वपूर्ण सवाल, रसायन विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न 2020
Chemistry

प्रश्न 01. क्वार्टज में दो तत्व होते हैं ?
उत्तर--- सिलिकॉन और आँक्सीजन 

प्रश्न 02. कार्बन के दो मुख्य अपरूप है ?
उत्तर--- हीरा एवं ग्रेफाइट

प्रश्न 03. हीरा, ताप एवं विद्युत का होता है ?
उत्तर--- कुचालक

प्रश्न 04. प्राकृतिक रबर  किसका बहुलक है ?
उत्तर--- आइसोप्रीन

प्रश्न 05. प्राकृतिक रबर को कठोर बनाने के लिए उसमें मिलाया जाता है?
उत्तर--- कार्बन

प्रश्न 06. सबसे उत्तम कोयला कौन सा है ?
उत्तर--- एन्थ्रासाइट (96%C)

प्रश्न 07. मानव द्वारा संश्लिष्ट किया गया पहला रेशा है ?
उत्तर--- नायलॉन

प्रश्न 08. शुद्ध जल का pH मान होता है ?
उत्तर--- 7

प्रश्न 09. सबसे हल्की धातु कौन सा है ?
उत्तर--- लिथियम

प्रश्न 10. लेड संचायक बैटरी में किसका प्रयोग होता है ?
उत्तर--- सल्फ़्यूरिक अम्ल

प्रश्न 11. कार्बन डाइऑक्साइड का प्रयोग के लिए किया जाता है ?
उत्तर--- आग बुझाने में

प्रश्न 12. शुद्ध जल विद्युत का होता है ?
उत्तर--- कुचालक

प्रश्न 13. हड्डियों एवं दाँतों में पाया जाता है ?
उत्तर--- कैल्शियम

प्रश्न 14. लोहे में जंग लगने के लिए उत्तरदायी एवं नमी है?
उत्तर--- ऑक्सीजन

प्रश्न 15. कच्चे फलों को पकाने में प्रयोग किया जाता है ?
उत्तर--- एसीटिलीन गैस

प्रश्न 16. फोटोग्राफी में स्थायीकरण के लिए  किसका प्रयोग किया जाता है ?
उत्तर--- सोडियम थायोसल्फेट

प्रश्न 17. लार में पाया जाने वाला एन्जाइम जो कि स्टार्च को ग्लूकोज में परिवर्तित करता है ?
उत्तर--- मालटेस

प्रश्न 18. पेट्रोल में विषैला मिश्रित पदार्थ है ?
उत्तर--- टेट्रा एथिल लेड

प्रश्न 19. शुष्क धुलाई के काम आता है ?
उत्तर--- बेंजीन

प्रश्न 20. दवा बनाने के काम आता है ?
उत्तर--- बेन्जोइक अम्ल 

प्रश्न 21. सबसे अधिक संख्या में किस तत्व के यौगिक है?
उत्तर--- कार्बन

प्रश्न 22. हैबर विधि से अमोनिया के निर्माण में निम्न उत्प्रेरक प्रयोग में लाया जाता है ?
उत्तर--- लोहा

प्रश्न 23. नीला स्याही बनाने में प्रयोग किया जाता है ?
उत्तर--- फेरस सल्फेट

प्रश्न 24. 'रेयॉन' रेशे तैयार किये जाते हैं ?
उत्तर--- सेलूलोज से

प्रश्न 25. नाभिक का आकार है ?
उत्तर--- 10-¹⁵ मीटर

प्रश्न 26. निम्न में अस्थायी कण है ?
उत्तर--- न्यूट्रॉन

प्रश्न 27. किसी परमाणु के गुण निर्भर करते हैं ?
उत्तर--- इलेक्ट्रॉनिक संरचना पर

प्रश्न 28. किस विटामिन के जलीय विलयन का रंग गुलाबी होता है ?
उत्तर--- विटमिन B12

प्रश्न 29. सबसे हल्की धातु है ?
उत्तर--- लीथियम

प्रश्न 30. कांच को कठोर बनने के लिए उपयोग करते हैं ?
उत्तर--- पोटेशियम क्लोराइड 



Post a Comment

Previous Post Next Post