Chemistry |
प्रश्न 01. क्वार्टज में दो तत्व होते हैं ?
उत्तर--- सिलिकॉन और आँक्सीजन
प्रश्न 02. कार्बन के दो मुख्य अपरूप है ?
उत्तर--- हीरा एवं ग्रेफाइट
प्रश्न 03. हीरा, ताप एवं विद्युत का होता है ?
उत्तर--- कुचालक
प्रश्न 04. प्राकृतिक रबर किसका बहुलक है ?
उत्तर--- आइसोप्रीन
प्रश्न 05. प्राकृतिक रबर को कठोर बनाने के लिए उसमें मिलाया जाता है?
उत्तर--- कार्बन
प्रश्न 06. सबसे उत्तम कोयला कौन सा है ?
उत्तर--- एन्थ्रासाइट (96%C)
प्रश्न 07. मानव द्वारा संश्लिष्ट किया गया पहला रेशा है ?
उत्तर--- नायलॉन
प्रश्न 08. शुद्ध जल का pH मान होता है ?
उत्तर--- 7
प्रश्न 09. सबसे हल्की धातु कौन सा है ?
उत्तर--- लिथियम
प्रश्न 10. लेड संचायक बैटरी में किसका प्रयोग होता है ?
उत्तर--- सल्फ़्यूरिक अम्ल
प्रश्न 11. कार्बन डाइऑक्साइड का प्रयोग के लिए किया जाता है ?
उत्तर--- आग बुझाने में
प्रश्न 12. शुद्ध जल विद्युत का होता है ?
उत्तर--- कुचालक
प्रश्न 13. हड्डियों एवं दाँतों में पाया जाता है ?
उत्तर--- कैल्शियम
प्रश्न 14. लोहे में जंग लगने के लिए उत्तरदायी एवं नमी है?
उत्तर--- ऑक्सीजन
प्रश्न 15. कच्चे फलों को पकाने में प्रयोग किया जाता है ?
उत्तर--- एसीटिलीन गैस
प्रश्न 16. फोटोग्राफी में स्थायीकरण के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ?
उत्तर--- सोडियम थायोसल्फेट
प्रश्न 17. लार में पाया जाने वाला एन्जाइम जो कि स्टार्च को ग्लूकोज में परिवर्तित करता है ?
उत्तर--- मालटेस
प्रश्न 18. पेट्रोल में विषैला मिश्रित पदार्थ है ?
उत्तर--- टेट्रा एथिल लेड
प्रश्न 19. शुष्क धुलाई के काम आता है ?
उत्तर--- बेंजीन
प्रश्न 20. दवा बनाने के काम आता है ?
उत्तर--- बेन्जोइक अम्ल
प्रश्न 21. सबसे अधिक संख्या में किस तत्व के यौगिक है?
उत्तर--- कार्बन
प्रश्न 22. हैबर विधि से अमोनिया के निर्माण में निम्न उत्प्रेरक प्रयोग में लाया जाता है ?
उत्तर--- लोहा
प्रश्न 23. नीला स्याही बनाने में प्रयोग किया जाता है ?
उत्तर--- फेरस सल्फेट
प्रश्न 24. 'रेयॉन' रेशे तैयार किये जाते हैं ?
उत्तर--- सेलूलोज से
प्रश्न 25. नाभिक का आकार है ?
उत्तर--- 10-¹⁵ मीटर
प्रश्न 26. निम्न में अस्थायी कण है ?
उत्तर--- न्यूट्रॉन
प्रश्न 27. किसी परमाणु के गुण निर्भर करते हैं ?
उत्तर--- इलेक्ट्रॉनिक संरचना पर
प्रश्न 28. किस विटामिन के जलीय विलयन का रंग गुलाबी होता है ?
उत्तर--- विटमिन B12
प्रश्न 29. सबसे हल्की धातु है ?
उत्तर--- लीथियम
प्रश्न 30. कांच को कठोर बनने के लिए उपयोग करते हैं ?
उत्तर--- पोटेशियम क्लोराइड
Post a Comment