Physics
Physics
प्रश्न 01. एक टेलीविश्ज़न में दूरस्थ नियन्त्रण के लिए किस प्रकार के वैद्युत चुम्बकीय विकिरण का उपयोग किया जाता है? 
उत्तर--- हर्त्ज या लघु रेडियो तरंगें

प्रश्न 02. प्रकाश वर्ष होता है? 
उत्तर--- एक वर्ष में प्रकाश द्वारा तय की जाने वाली दूरी

प्रश्न 03. समुद्र की गहराई नापने के लिए कौन-सा उपकरण प्रयोग किया जाता है? 
उत्तर--- फ़ेदोमीटर

प्रश्न 04. कम्प्यूटर की IC चिप्स किस पदार्थ की बनी होती हैं? 
उत्तर--- सिलिकन की

प्रश्न 05. वह काल्पनिक रेखा जो फ़ोकस एवं पोल से गुजरते हुए गोलकार दर्पण पर पड़ती है, वह कहलाती है? 
उत्तर--- मुख्य अक्ष

प्रश्न 06. अगर किसी वस्तु का फ़ोकस अवतल दर्पण पर पड़ता है, तो उसकी छाया कैसी बनेगी? 
उत्तर--- अनन्त

प्रश्न 07. कार्य का मात्रक है? 
उत्तर--- जूल

प्रश्न 08. प्रकाश वर्ष इकाई है? 
उत्तर--- दूरी की

प्रश्न 09. कोई कण एक सेकेण्ड में जितने कम्पन करता है, उस संख्या को कहते हैं? 
उत्तर--- आवृति

प्रश्न 10. वायु में ध्वनि की चाल 332 मीटर/सेकेण्ड होती है। यदि दाब बढ़ाकर दो गुना कर दिया जाए, तो ध्वनि की चाल क्या होगी? 
उत्तर--- 332 मी./से.

प्रश्न 11. निम्नलिखित में से समय का मात्रक नहीं है? 
उत्तर--- प्रकाश वर्ष

प्रश्न 12. पारसेक (Parsec) इकाई है? 
उत्तर--- दूरी की

प्रश्न 13. निम्नलिखित में से कौन धातु होते हुए भी विद्युत का कुचालक है? 
उत्तर--- सीसा

प्रश्न 14. एक गुब्बारे में हाइड्रोजन व ऑक्सीजन गैस के बराबर-बराबर अणु हैं। यदि गुब्बारे में एक छेद कर दिया जाए तो ?
उत्तर--- हाइड्रोजन गैस तेज़ी से निकलेगी

प्रश्न 15. कपूर के छोटे-छोटे टुकड़े जल की सतह पर नाचते हैं?
उत्तर--- पृष्ठ तनाव के कारण

प्रश्न 16. पानी का घनत्व अधिकतम होता है? 
उत्तर--- 4°C पर

प्रश्न 17. यदि दो उपग्रह एक ही वृत्ताकार कक्षा में चक्कर लगाते हैं तो उनके ?
उत्तर--- वेग समान होंगे

प्रश्न 18. यंग प्रत्यास्थता गुणांक का SI मात्रक है?
उत्तर--- न्यूटन/मी.2

प्रश्न 19. कैण्डेला मात्रक है?
उत्तर--- ज्योति तीव्रता

प्रश्न 20. जूल निम्नलिखित में से किसकी इकाई है?
उत्तर--- ऊर्जा

प्रश्न 21. मात्रकों की अंतर्राष्ट्रीय पद्धति कब लागू की गई? 
उत्तर--- 1971 ई.

प्रश्न 22. चमगादड़ अंधेरे में उड़ते हैं, क्योंकि ?
उत्तर--- चमगादड़ पराश्रव्य तरंगें उत्पन्न करते हैं

प्रश्न 23. बर्फ़ में स्केटिंग करना प्रदर्शित करता है कि, दाब बढ़ाने पर बर्फ़ का गलनांक ?
उत्तर--- घट जाता है

प्रश्न 24. एम्पियर क्या नापने की इकाई है?
उत्तर--- करेंट 

प्रश्न 25. वह कौन-सा बल है जिसके कारण पिण्ड धरती के  केन्द्र की ओर खींचा चला जाता है ?
उत्तर--- गुरुत्वाकर्षण 



Post a Comment

Previous Post Next Post