top-physics-questions-in-hindi-2020, physics-questions-in-hindi, physics-quiz-2020, physics, 12th-physics-top-objective-questions, 10th-physics-top-objective-questions, genius, exam, genius-exam, Genius Exam, जीनियस एग्ज़ाम, भौतिकी, भौतिक विज्ञान, भौतिक विज्ञान टॉप वस्तुनिष्ठ प्रश्नों, भौतिक विज्ञान प्रश्नों
Physics

प्रश्न 1. प्रकाश वर्ष मात्रक है ?




... Answer A)
दूरी




प्रश्न 2. 0.01 मिमी कितने माइक्रोन के बराबर होता है ?




... Answer B)
10 माइक्रोन



प्रश्न 3. सदिश राशि है ?




... Answer C)
वेग




प्रश्न 4. चाल-समय ग्राफ के ढ़लान से ज्ञात करते हैं ?




... Answer C)
पिण्ड का त्वरण



प्रश्न 5. यांत्रिक लाभ सदैव 1 से अधिक होता है ?




... Answer B)
द्वितीयक वर्ग के उत्तोलक में



प्रश्न 6. पानी से भरी बोतल में दाब अधिकतम होता है ?




... Answer D)
बोतल की पेंदी पर



प्रश्न 7. बैरोमीटर को पहाड़ से खान में ले जाने पर पारे का ताल ?




... Answer B)
ऊपर उठेगा



प्रश्न 8. निम्नलिखित में विद्युत चुंबकीय तरंगें नहीं है ?




... Answer B)
पराश्रव्य तरंगें



प्रश्न 9. घड़ी में घंटे वाली सुई का आवर्तकाल होता है ?




... Answer C)
12 घण्टे



प्रश्न 10. दोलन करती किसी वस्तु की आवृत्ति 5 प्रति सेकण्ड है उसका आवर्तकाल होगा आरती ?




... Answer A)
0.2 सेकण्ड



प्रश्न 11. किसी वस्तु का ताप बढ़ाने पर उसके अणुओं की गतिज ऊर्जा ?




... Answer A)
बढ़ जाती है



प्रश्न 12. चावल पकने में अधिक समय लगेगा ?




... Answer D)
माउण्ट एवरेस्ट की चोटी पर



प्रश्न 13. आण्विक गति की उर्जा जिस रूप में प्रकट होती है, वह है ?




... Answer C)
ऊष्मा



प्रश्न 14. रेल की पटरियों के उत्तरोत्तर खण्डों के बीच जगह छोड़ी जाती है क्योंकि ?




... Answer C)
इससे पटरियों को उष्मीय प्रसार के लिए स्थान मिल जाता है



प्रश्न 15. किसी वस्तु के प्रदीप होने का पता लगाया जा सकता है ?




... Answer C)
वस्तु को अंधकार में रखकर



प्रश्न 16. चुम्बकीय क्षेत्र में उसकी दिशा के समान्तर एक इलेक्ट्रॉन गति कर रहा है। इलेक्ट्रॉन पर ?




... Answer D)
कोई बल नहीं लगेगा



प्रश्न 17. जब स्वतन्त्र लटकी हुई धारावाही परिनालिका में धारा प्रवाहित की जाती है तो परिनालिका के रुकने की दिशा होती है ?




... Answer D)
उपरोक्त से कोई नहीं



प्रश्न 18. फ्यूज तार के पदार्थ का गलनांक होना चाहिए ?




... Answer B)
कम


प्रश्न 19. घरेलू विद्युत परिपथ में लाल रंग का तार प्रयुक्त होता है ?





... Answer A)
फेज वायर के लिए



प्रश्न 20. घरेलू विद्युत परिपथों में बल्ब प्रयुक्त किए जाते हैं ?




... Answer B)
समान्तर क्रम में



प्रश्न 21. जूल/कूलॉम निम्न में से है ?




... Answer B)
वोल्ट



प्रश्न 22. शुष्क सेल का बाहरी खोल, जिसमें मसाला भरा होता है, बना होता है ?




... Answer D)
जस्ते का



प्रश्न 23. विद्युत सेल स्रोत है ?




... Answer B)
विद्युत ऊर्जा का



प्रश्न 24. मनुष्य की आँख वस्तु का प्रतिबिम्ब आँख के किस भाग पर बनाती है ?




... Answer C)
रेटिना



प्रश्न 25. आवर्धक लेन्स को कहते हैं ?




... Answer A)
सरल सूक्ष्मदर्शी



प्रश्न 26. प्राथमिक रंग हैं ?




... Answer C)
लाल, हरा और नीला



प्रश्न 27. जो वस्तुएँ सभी रंगों को अवशोषित कर लेती हैं, उनका रंग होता हैं ?




... Answer B)
काला



प्रश्न 28. पानी का घनत्व अधिक होगा यदि उसका ताप है ?




... Answer B)
4°C



प्रश्न 29. ऊष्मा सबसे तेजी से संचरित होती है ?




... Answer A)
विकिरण द्वारा



प्रश्न 30. दोपहर के समय सूर्य से आने वाली किरणों में अधिक गर्मी होती है क्योंकि ?




... Answer D)
किरणों को वायुमण्डल में कम दूरी तय करनी पड़ती है जिससे ऊष्मा का अवशोषण कम होता है

Post a Comment

Previous Post Next Post